बस्ती। उत्तर प्रदेश वित्तविहीन शिक्षक संघ ने वित्त विहीन शिक्षकों को आर्थिक सहायता और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विद्यालयों को ऑफलाइन संचालन की अनुमति की मांग को लेकर संघ के प्रदेश संयोजक एवं गोरखपुर फैजाबाद खंड के एमएलसी प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी नागेन्द्र दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
कहा कि सरकार को वित्तविहीन शिक्षकों की चिंताजनक आर्थिक समस्याओं पर भी ध्यान देते हुए उन्हें आर्थिक मदद करनी चाहिए। शिक्षकों के लिए स्थायी हल निकालने की जरूरत है। ज्ञापन सौंपने वालों में लकी मिश्र, प्रदेश सचिव, ईश्वरचन्द्र बरनवाल,पवन पाण्डेय, प्रमोद शुक्ला, पंकज चौबे दिलीप पाण्डेय आदि शामिल रहे।