संत कबीर नगर संवाददाता | सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोसों दूर महरूम है ग्राम पंचायत पुरैना विकासखंड बघौली जहां आज भी दलित बस्तियों में लोग झोपड़ी और ढेबरी के उजाले में जीने पर मजबूर हैं जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास भय भूख भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने पर नित नए आयाम देने पर मजबूर है वही उक्त ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा पंचवर्षीय योजनाओं की मूलभूत सुविधाओं से दलित बस्ती को महरूम कर दिया है जहां ना सड़क है ना बिजली है ना नारी है ना पानी की व्यवस्था लोग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं| उनके आंसू को ग्राम पंचायत से लेकर ग्राम विकास अधिकारी तक पोछने की कोशिश नहीं किए ग्रामीणों द्वारा दबी जुबान से ग्राम प्रधान के खिलाफ मुखर होते हुए बताया कि मेरे ग्राम पंचायत पुरैना में प्रधान द्वारा सरकार के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सम्मान निधि, पीएम सम्मान निधि, राशन कार्ड स्मार्ट कार्ड ,नहीं मुहैया करा पाए शिकायत करने पर यह कहते हैं कि बस दो-चार दिन में हम करवा देंगे आप लोग कहीं मत जाइए ग्रामीणों ने दबी जुबान से यही कहा कि मेरे ग्राम पंचायत का ग्राम पंचायत अधिकारी/ सेक्रेटरी कौन है जिसको आज तक हम लोगों ने नहीं देख पाया | अब देखना यह है कि कब पड़ेगी पुरैना ग्राम पंचायत पर शासन-प्रशासन की निगाहे |