बस्ती । शासनादेश के अनुसार विकास भवन से कोविड कमांड व कंट्रोल पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विकास भवन के संयुक्त कार्यालय में एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया। डीएम आशुतोष निरंजन ने सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका को नोडल अधिकारी नामित किया है। यहां पर कोरोना से जुड़े सभी विंग के टेबल स्थापित कर दिए गए हैं। एक साथ सभी के टेबल होने से कार्य में तेजी व आसानी होगी।
एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल रूम राउंड द क्लाक काम करेगा। यहां से कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र के लिए सर्विलांस टीम की कार्य योजना बनाने, इनके काम की दैनिक समीक्षा व शासन को रिपोर्ट भेजने का काम यहां से होगा। तेजी से कांटैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग की स्ट्रेटजी भी बनेगी। कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर तत्काल मरीज को कोविड अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा। कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों से रेंडम आधार पर वार्ता कर फीडबैक प्राप्त करने का काम किया जाएगा। यहीं से मरीज के आवागमन के लिए एम्बुलेंस का कंट्रोल होगा, जिससे मरीज को समय से अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके।
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने सोमवार को एकीकृत कंट्रोल रूम को स्थापित कराने के बाद बताया हर सप्ताह जिले में चले सैनेटाइजेशन अभियान की समीक्षा होगी। सभी कोविड अस्पतालों में मरीजों के समय से भर्ती, डिस्चार्ज होने की रीयल टाइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर होगी। यहीं से सभी अस्पतालों के खानपान का भी पर्यवेक्षण किया जाएगा। सभी संबंधित कार्य के लिए कम्प्यूटर टेबल स्थापित कर अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।