लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 33 और लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या डेढ़ हजार से अधिक हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित 33 और लोगों की मौत हो गई है। इस प्रकार प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,530 हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 45,807 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय पृथक वार्ड में 30,008 लोगों को रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में इस समय 3,160 लोग हैं जिनके नमूने लेकर उनकी जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद जैसी स्थिति होगी उसके हिसाब से उनकी चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के नियंत्रण से जुडी कार्रवाई और बेहतर करने के लिए बने कमेटी और कार्ययोजना: योगी
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल 87754 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 52195 एंटीजन से और बाकी जांच ट्रूनेट तथा अन्य माध्यम से की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 2120843 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिलों के द्वारा प्रयोगशालाओं को लगातार नमूने भेजे जा रहे हैं और कल भी जिलों के जरिए प्रयोगशालाओं को 35163 नमूने भेजे गए थे।