संतकबीरनगर(जितेंद्र पाठक) कोरोना का प्रकोप लंबी अवधि के लिए फैला तो लगा कि शायद 2020-21 का शैक्षणिक सत्र ही शून्य हो जाएगा। प्रतिभाएँ अपने लक्ष्य की प्राप्ति मे पीछे रह जाएंगी और भविष्य के लिए उनका साल भी बर्बाद हो जाएगा। आॅनलाइन पढ़ाई करने की जब चर्चा शुरू हुई तो सबसे अधिक निराशा ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों और बच्चों मे दिखी। एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी की मैनेजिंग कमेटी ने जब इस स्टडी सिस्टम के जरिए संस्थान के बच्चों के शैक्षणिक कैरियर को गति देने का फैसला लिया तो तमाम अभिभावक भी अधूरे मन से ही तैयार हुए। कुछ अभिभावकों का मानना था कि इस तरह की शिक्षण व्यवस्था गांवों मे सिर्फ शो पीस बन कर रह जाएगी। तमाम नकारात्मक चर्चाओं के बीच मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने विपरित परिस्थितियों मे कुछ बेहतर और नया करने की जिद ठान लिया । अंततः ग्रामीण परिवेश से परिपूर्ण जिले के दक्षिणान्चल मे स्थित इस संस्थान ने आॅनलाइन स्टडी सिस्टम का शुभारंभ कर दिया। मई माह से ही शुरू हुए इस शैक्षणिक पद्धति ने बच्चों मे ऐतिहासिक उल्लास पैदा किया। स्थिति यह है कि लगातार आॅनलाइन क्लास अटेंड करने वाले अधिकांश छात्र छात्राओं को यह सिस्टम इतना रास आने लगा कि तमाम नौनिहाल आॅन लाइन स्टडी सिस्टम को आॅन कैम्पस पढाई से बेहतर बताने लगे। उनका दावा है कि वे इस कोरोना जैसे विपरित परिस्थितियों मे आॅनलाइन स्टडी की बदौलत पहले से बेहतर परिणाम लाएंगे। इसके पीछे छात्र छात्राओं का तर्क भी है कि क्लास मे टीचर द्वारा पढाई जाने वाली थ्यौरी कभी कभी दिमाग अस्थिर होने के चलते मिस भी हो जाती थी लेकिन आॅनलाइन स्टडी सिस्टम मे टीचर द्वारा बताये और समझाए जाने वाले तथ्य वीडीयो के रूप मे सुरक्षित रहते हैं। ऐसे मे उसे बार बार सुनने और समझने मौका भी मिल जाता है, जिससे कोई भी प्वाइन्ट मिस नही हो पाता है। इस सिस्टम को धरातल पर उतारने का श्रेय सहायक प्रबन्धक मनोज कुमार पाण्डेय और प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा को भी जाता है। श्री पाण्डेय ने बताया कि जिन बच्चों का नामांकन हो चुका है उन्ही को ही आॅनलाइन शिक्षा मिल रही है। एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के कैरियर के साथ कोई समझौता नही होने पाएगा। संस्थान सेनेटाइजर मशीनों और थर्मल स्कैनिंग मशीन से लैस कर दिया गया है। सभी क्लासों के आॅनलाइन स्टडी पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। अपने शिक्षक, शिक्षिकाओं, अभिभावकों और बच्चों के मिश्रित सहयोग की बदौलत हम शानदार परिणाम देने के प्रति संकल्पित हैं।