संतकबीरनगर (जितेंद्र पाठक)- पूरे लॉकडाउन भर ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपने छात्र छात्राओं को शिक्षित करने वाला सूर्या एकेडमी परिवार कल से एकेडमी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सभी विषयों में शिक्षित करने के लिए ऑनलाइन क्लास की शुरुआत कर रहा है यह क्लास सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा जिसको लेकर आज सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों के साथ मीटिंग की और ऑनलाइन क्लास के लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आपको बता दे कि पूरा मामला संतकबीरनगर जिले के सबसे प्रतिष्ठित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद का है जहां लॉकडाउन के बाद निरंतर ऑनलाइन क्लास के जरिए छात्र छात्राओं को एकेडमी के शिक्षक शिक्षित कर रहे हैं वही कल से सूर्या एकेडमी में कल से 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक लगातार ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की गई है इस ऑनलाइन क्लास में सूर्या एकेडमी के सभी शिक्षक लगातार ऑनलाइन क्लास के जरिए सभी विषयों की शिक्षा छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे। ऑनलाइन क्लास की तैयारियों को लेकर सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी और सह प्रबंध निदेशिका श्री मति सविता चतुर्वेदी ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बैठक की इस दौरान सभी लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बैठक के दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि 1 से लेकर 12 तक के सभी छात्र छात्राओं को ऑनलाइन क्लास के जरिए सभी विषयों की पढ़ाई सुनिश्चित कराई जाए और बच्चों को कभी यह महसूस ना हो कि वह विद्यालय में नहीं बल्कि ऑनलाइन क्लास के जरिए शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं एकेडमी के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भरोसा दिया कि सूर्या परिवार शिक्षा जगत में जिले में सबसे ऊपर रहा है और ऊपर रहेगा ऑनलाइन कक्षाएं गाइडलाइन आने तक निरंतर चलती रहेंगी और एकेडमी की छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति कोई भी कमी नहीं होने पाएगी। इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, ममता पांडे, नाजिया, तपस्या रानी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।