संतकबीरनगर(जितेंद्र पाठक) सेल्फी लेने की होड़ में नदी में गिरा हबीबुर्रहमान नदी में तेज बहाव होने के कारण हबीबुर्रहमान लापता हो गया सूचना पाते ही बेलहर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह मौके पर पहुंच गए
करीब 4 बजे हबीबुर्रहमान उर्फ पाजू उम्र 22 वर्ष पुत्र मोहम्मद इशहाक ग्राम लोहरौली ठकुराई थाना दुधारा अपने मित्रों के साथ ग्राम जंगल दशहर के टोला कड़जहवा के पास नदी देखने व सेल्फी लेने आया था जो नदी का बहाव तेज होने के कारण पानी मे बह गया। मौके पर पुलिस बल मौजूद है मौके पर पहुंच कर मेहदावल एसडीएम और तहसीलदार ने जायजा लिया प्रशासन तथा ग्रामीणों की मदद से ढुढवाया जा रहा है। शांति व्यवस्था की समस्या नही है।