बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में गुरूवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार, को 9 सूत्रीय ज्ञापन देकर शिक्षक समस्याओं के प्रभावी निस्तारण, प्रधानाध्यापकों से जबरन अपने पसन्द के फर्मो से यूनिफार्म के क्रय आदेश पर हस्ताक्षर न कराये जाने, क्वारण्टाइन सेन्टर वाले विद्यालयों को सेनेटाइज कराये जाने आदि की मांग किया।
बीएसए को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि शासनादेश का खुला उल्लंघन करते हुये अपने मन पसन्द के कर्मियों, फर्माे, संस्थानों से यूनिफार्म आपूर्ति कराये जाने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुये वीआरसी स्तर पर विकास क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाकर क्रय आदेश पर जबरिया प्रशासनिक अधिकारियों की धमकी देकर हस्ताक्षर कराया जा रहा है। शासनादेश में कहा गया है कि यदि खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अनुचित दबाव बनाकर यूनिफार्म अपने पसन्द के कर्मियों, फर्मो, संस्थाानों से क्रय/ आपूर्ति कराये जाने का प्रयास किया जाता है तो शासन द्वारा अत्यन्त गंभीरता से लेते हुये कदाचार की श्रेणी में रखते हुये ऐसे खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कराते हुये प्राथमिकी दर्ज कराने व रिकबरी आदि की कार्यवाही की जायेगी। इसके बावजूद जबरिया हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि शासनादेश के विरूद्ध 27 जून से विद्यालयों को खोलकर मनमानी जांच के नाम पर अध्यापकों का वेतन रोका जा रहा है। बिना वैधानिक सूचना के अध्यापकों की बीआरसी पर बुलाई गई बैठक में अनुपस्थित अध्यापकों के वेतन रोकने की कार्रवाई अवैध है। विद्यालय कायाकल्प के नाम पर अध्यापकों के विरूद्ध कार्रवाई न करने, अवकाश के लिये आन लाइन आवेदन के लिये बाध्य न किये जाने, किताबों को टेण्डर के अनुसार प्रत्येक विद्यालयों में पहुंचाने, एसमएसी की आडिट स्थगित कराये जाने, अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं कर्मचारियों का पहचन पत्र बनाने, शिक्षा मित्र विहीन एकल अध्यापकीय विद्यालयों में वैकल्पिक रूप से शिक्षकों की व्यवस्था किये जाने, कम्पोजिट ग्रान्ट समय से उपलब्ध कराये जाने, जीवन बीमा निगम द्वारा 1 अप्रैल 14 के बाद नियुक्त शिक्षकों का का जीआईएस कबरेज न करने के कारण वेतन से जीआईएस कटौती बंद कर पिछली कटौती की धनराशि व्याज सहित वापस कराने, आदि की मांग शामिल है। संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने चेतावनी दिया है कि यदि शिक्षकों से जबरिया डेªस के लिये हस्ताक्षर सहित अन्य मनमानी कार्रवाई बंद न हुआ तो संघ शासन को विस्तृत रूप से प्रकरण से अवगत कराकर बीएसए कार्यालय पर आन्दोलन को बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेश मिश्र, विजय प्रकाश चौधरी, अभिषेक उपाध्याय, चन्द्रभान चौरसिया, भूपेन्द्र कुमार, राजेश चौधरी, आरती पाण्डेय, मीना, आर.पी. गौतम, जमी अहमद, अनिल यादव, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष अम्बिका पाण्डेय, आदि शामिल रहे।