सिद्धार्थनगर, जिले में मंगलवार को आई रिपोर्ट में नौ नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 253 हो गई है। जिसमें से दस संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी सीएमओ डॉ सीमा राय ने दी है।
इनमें से तीन लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में सात पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।