बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्कर्म व दलित उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है
23 वर्षीय पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया है कि शुक्रवार की शाम करीब सात उनकी बेटी शौच के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान उसे अकेला पाकर इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले ध्रुवचंद्र ने पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार किया। रोती-बिलखती पीड़ित युवती रात में घर पहुंची और मां को आपबीती बताई।