बस्ती। देश के ख्यातिलब्ध एवम् शिक्षण कौशल में अग्रणी शिक्षण संस्थान में सी बी एस ई बारहवीं के परीक्षा परिणाम हमेशा की भांति उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के परीक्षा परिणाम 98% रहा । कुल 171 छात्र छात्राओं में 29 ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर समस्त विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। इसी क्रम में विद्यालय के कुल 46 विद्यार्थियों ने 70 से 80 % तक अंक अर्जित किए।
विद्यालय के छात्र छात्राओं में अभिनव पांडेय ने सर्वाधिक 95.7% अंक अर्जित किए।
इसी क्रम में आतिफ शमीम खान ने 91.4%, प्रियंका नंदा ने 91%, आयुष कुमार पाण्डेय ने 90.4%, सौरभ सिंह ने 90%, आकांक्षा उपाध्याय ने 90%, रोहित ने 89.6%, अमन शुक्ला ने 87%, अनुराग शंकर पांडेय ने 87%, मोहम्मद एहतेशाम ने 86.4%, सोनाली उपाध्याय ने 86.4%, अमरेश मनी त्रिपाठी ने 86%, उत्कर्ष पांडेय ने 85.8%, देवी वृत्ति त्रिपाठी ने 85.2%, सुधांशु चतुर्वेदी ने 83.4%, अनुराग यादव ने 83.4%, उत्कर्ष शुक्ला ने 82.6%, शिवांग गौतम ने 82.2%, अंक अर्जित किए।
विद्यालय के निदेशक श्री जे पी तिवारी ने सभी सफल छात्र छत्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उप निदेशक अनुज तिवारी, उप प्रबंधक पौर व तिवारी, प्राचार्य त्रीपुनेश पांडेय, अमित कुमार श्रीवास्तव, शिव कुमार श्रीवास्तव, अमर प्रताप सिंह, प्रतिमा सिंह, हिमांशी राजपाल, वीरेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।