बस्ती। अपराईज ट्यूटोरियल्स कोचिंग के छात्रों ने सीबीएसई की घोषित 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर अपना परचम लहराया।
निदेशक ई०अरुण कुमार एवं ई०ऋषभ राज ने बताया कि 5 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक एवम 20 से अधिक छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
सफल छात्रों में आहुति श्रीवास्तव पुत्री अखिलेश कुमार श्रीवास्तव 95.6 प्रतिशत, शिवम अग्रहरि पुत्र शिद्धनाथ अग्रहरि 92 प्रतिशत, हर्ष श्रीवास्तव पुत्र अनूप कुमार श्रीवास्तव 91 प्रतिशत, प्रिंस चौधरी पुत्र इन्दल प्रसाद 90 प्रतिशत, संदीप श्रीवास्तव पुत्र धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव 90 प्रतिशत, सोनू चौधरी पुत्र विजय कुमार 86 प्रतिशत, खुशी श्रीवास्तव पुत्री राजेश श्रीवास्तव 85 प्रतिशत, रिंकू सोनी पुत्री सुरेश कुमार सोनी 85 प्रतिशत, रवि शंकर त्रिपाठी पुत्र सर्वेंद्र नारायण त्रिपाठी 83 प्रतिशत, प्रद्युमन कसौधन पुत्र घनश्याम कसौधन 83 प्रतिशत, सुभाष शुक्ल पुत्र वीरेंद्र कुमार शुक्ला 83 प्रतिशत, निधि पाल सिंह पुत्री धीरज पाल सिंह 81 प्रतिशत अंक हासिल किये।
छात्रों की सफलता पर शिक्षक विवेक वर्मा , हरेन्द्र कुमार , कुंदन कुमार , महेश चंद्र , अखंड प्रताप , सतीराम , देवेंद्र कुमार सिन्हा , राम उजागिर विश्वकर्मा , धीरेंद्र कुमार , स्वाति श्रीवास्तव ,सोनम कुमारी , प्रियंका शुक्ला , सोनम पांडेय , श्याम बाबू , मिथिलेश कुमार , राजेश कुमार , विपिन चौहान , अजय , रामपाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि छात्रों के परिश्रम और शिक्षकांे के मार्गदर्शन से यह सफलता मिली।