:
बस्ती।सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के लिए परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसमे जिले के ख्यातिलब्ध एवम् शिक्षण कौशल में अग्रणी शिक्षण संस्थान “सेंट्रल अकादमी ,बस्ती” का सी. बी. एस. ई.- दशवीं का परीक्षा परिणाम हमेशा की भांति उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के परीक्षा परिणाम 100% रहा । कुल 227 छात्र- छात्राओं में 58 ने 85% से अधिक अंक प्राप्त कर समस्त विद्यालय परिवार को एक बार फिर से विगत वर्ष की तरह गौरवान्वित किया। इसी क्रम में विद्यालय के कुल 46 विद्यार्थियों ने 75 से 85 % तक अंक अर्जित किए।
विद्यालय के छात्र -छात्राओं में नतिक परवेज़ ने सर्वाधिक 97.6% अंक अर्जित किए। इसी क्रम में निशांत त्रिपाठी ने 95.6%, दिव्या शुक्ला 93.6% ,शिवम् चौधरी 94.6% , अनस खान 91.4%, आदित्य कुमार 92.6% ,राज चौधरी 91.2% ,.श्रेयांशी श्रीवास्तव 93.8% ,आकृति मिश्रा 93.6% ,निकिता श्रीवास्तवा 91.4% ,रक्षित मोदनवाल 95% ,आकाश कसौधन 89.2.% ,मुस्कान 88.8% ,अंकुर सिंह 86.2% ,पारितोष गौतम 87.2%,मोहम्मद दानिश 85.6%,निखिल चौधरी 86.4%,संतोष कुमार चौधरी 84.2% ,सहीन फरहत 85.8%, ,तारिक़ मुख्तार 88.6% ,सृष्टि 84% ,अभिषेक पांडेय 86.4% ,संबृद्धिश्री 85.2%,मांडवी पाण्डेय83% , अंक अर्जित किए।
विद्यालय के निदेशक श्री जे पी तिवारी ने सभी सफल छात्र- छात्राओ को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। और कहा कि बच्चो की सफलता के पीछे माता -पिता और अध्यापको का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतः मैं उन्हें भी धन्यवाद देता हूँ। और आग्रह करता हूँ कि हमें ऐसे ही प्रोत्साहित करते रहे। जिससे हमारा मनोवल बढ़ता रहे और आने वाले आगामी बर्षो में"सेंट्रल अकादमी" और उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम देता रहे। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य त्रिपुरेश पांडेय, ने कहा कि छात्रों के शिक्षा की गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है।' साथ ही साथ उन्होंने अपने स्कूल के शिक्षकों और विद्यालय परिवार को भी धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उप निदेशक अनुज तिवारी, उप प्रबंधक पौरव तिवारी, अमित कुमार श्रीवास्तव, शिव कुमार श्रीवास्तव, अमर प्रताप सिंह, आराधना शुक्ल , प्रगति शुक्ल , कार्तिकी शुक्ल , वंदना सिंह , रूचि पांडेय , आबिद अरशद , अंचला , वीरेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।