संतकबीरनगर, लॉकडाउन के दौरान जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों व स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) का आयोजन किया गया। इस दौरान लाभार्थियों ने पूरी तरह से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया। संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान के अतिरिक्त कोविड सर्विलांस अभियान के चलते बुधवार को स्थगित वीएचएनडी सत्र के भी लाभार्थी टीकाकरण के लिए शनिवार को केन्द्र पर पहुंचे।
सीएमओ डॉ. हरगोविन्द सिंह ने बताया कि जिले में वीएचएनडी सत्र पूरे कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जा रहे हैं। वीएचएनडी सत्रों के दौरान लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ी है। हर केन्द्र को यह दिशा-निर्देश दिया गया है कि किसी भी दशा में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे लाभार्थी या चिकित्साकर्मी कोरोना से संक्रमित हों। इस दौरान यूपीटीएसयू, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधियों के साथ ही सर्विलांस में जुटे हुए अधिकारियों ने विभिन्न केन्द्रों पर जाकर सत्रों की चेकिंग भी की। साथ ही कोविड प्रोटोकाल के बारे में भी वहां पर जुटी हुई महिलाओं और बच्चों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को बताया गया। मड़या उपकेन्द्र पर बच्चे को टीका लगवाने के लिए आई हुई शीला यादव बताती हैं कि बुधवार को वीएचएनडी बन्द था, इसलिए वह आज टीकाकरण के लिए आई हैं। कोरोना के बारे में पूछे जाने पर कहती हैं, ‘‘कोरोना से बचने के लिए यह जरुरी है कि हम सरकार के द्वारा बताए गए नियमों के अनुसार चलें। मैने खुद तो अपना मुंह रुमाल से बांधा ही है, बच्चें के मुंह पर कपड़ा लगाया है। घर जाकर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोकर ही घर में घुसेंगी। बच्चे को तीसरा टीका लगा है। सभी टीके समय पर लगे हैं।’’
गुरुवार व शुक्रवार को भी चले सत्र
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ए के सिन्हा ने बताया कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के साथ ही विशेष कोविड सर्विलांस अभियान के चलते बुधवार की वीएचएनडी स्थगित रही। इसे पूरा करने के लिए गुरुवार और शुक्रवार को भी वीएचएनडी सत्र चलाए गए। इस दौरान आयोजित हुए सत्रों में छूटी हुई महिलाओं तथा बच्चों का टीकाकरण किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं के चेकअप भी किए गए।
वीएचएनडी सत्रों में हो रहा कोविड प्रोटोकाल का पालन
जिले में कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत ही सारे सत्र चलाए जा रहे हैं। मौके पर बाल्टी में पानी और साबुन भी रखा जा रहा है और वहां पर आने वाले हर लाभार्थी के साथ ही स्वास्थ्य कर्मी 20 सेकेण्ड तक हाथ धोने के बाद ही टीकाकरण केन्द्र के अन्दर पहुंच रहे हैं।
वीएचएनडी सत्र के दौरान महिलाओं की जांच करती चिकित्सक तथा हाथ धोने का प्रशिक्षण देते हुए आशा कार्यकर्ता