संतकबीरनगर-कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर लगातार कोरोना योद्धा कार्य कर रहे है चाहे डॉक्टर हो या फिर सफाई कर्मी। ऐसे ही सोमवार को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव ने नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। सफाई कर्मियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
जिला मुख्यालय पर कोरोना वॉरियर्स सफाईकर्मियों को नोटों की माला पहनाई गई। लोगों ने उन पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। यह देख सफाईकर्मी गदगद हो उठे। सपाइयों ने कहा- लॉकडाउन में जब लोग घरों में कैद हैं। वहीं, सफाई अपनी जान जोखिम में डालकर दिन भर अपना काम कर रहे हैं। समाज के लोगों को भी चाहिए इन भाईयों पर काम का बोझ न पड़े। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लोरिक यादव ने कहा- सफाई कर्मचारियों की मेहनत को देखकर समाजवादी पार्टी ने उन्हे सम्मानित किए जाने का फैसला किया और उन्हे नोटों की माला पहनाकर और फूलों की वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। सफाई नायक का कहना था कि जो सम्मान सभी सफाई कर्मचारियों को मिला है, उसे देखकर उन्हे आगे और मेहनत से काम करने की प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक अब्दुल कलाम पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव रमेश यादव,शिवनाथ यादव, श्रीमती शकुंतला यादव शिवनाथ यादव सुरेंद्र यादव रमेश यादव अवधेश यादव अनिल यादव अशोक यादव विपिन यादव प्रमोद यादव सर्वेश यादव आदि लोग मौजूद रहे