बस्ती, बस्ती में सात साल की एक बच्ची सहित तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बच्ची और एक महिला को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर शिफ्ट किया गया है।तीसरे संक्रमित युवक को एल-1 रुधौली तथा महिला और बालिका को मेडिकल कॉलेज बस्ती में शिफ्ट कराया गया है। जिले में इस समय कुल 350 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 15 की मौत हो चुकी है।
रुधौली ब्लॉक क्षेत्र के मूड़ाडीहा खुर्द निवासी महिला परिवार के साथ मुम्बई से गांव आई थी। तबीयत खराब होने पर महिला ने सीएचसी साऊंघाट में 26 जून को अपनी कोरोना की जांच कराई थी। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। महिला को मेडिकल कॉलेज बस्ती में भर्ती करा दिया गया है, जबकि परिवार के अन्य चार लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया।
हर्रैया ब्लॉक के बड़हर कला गांव में सात वर्षीय बालिका पॉजिटिव मिली है। गांव में एक केस निकलने पर 26 जून को गांव पहुंची सीएचसी की टीम ने बालिका व उसकी दादी का स्वॉब सैम्पल लिया था। बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बालिका का चाचा दिल्ली से आया है। अब परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारंटीन कराते हुए सभी की जांच कराई जाएगी।
भानपुर के अमारीडीहा का 19 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव मिला है। वह 19 जून को दिल्ली से आया था तथा 26 को सीएचसी पहुंचकर अपनी जांच कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे एल-1 रुधौली में भर्ती करा दिया गया, जबकि परिवार के अन्य लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया।