बस्ती। निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान की अपरिहार्य बैठक बुधवार को वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ के आवास विकास स्थित आवास पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुये सम्पन्न हुई। बैठक में गीत सम्राट श्यामलाल यादव, शायर कमर वस्तवी, भाजपा नेता पुष्कर मिश्र, पत्रकार धु्रवचन्द्र पाण्डेय, प्रेस छायाकार धनंजय श्रीवास्तव के माता जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि कोरोना काल में अकाल मृत्यु ने झकझोर कर रख दिया है। श्यामलाल यादव अपने समय के प्रमुख कवि थे, उनकी रचना ‘ भूल गया मैं सारे सन्दर्भों को लेकिन कुछ बीती बात बार-बार याद आती है’ आज भी लोगांें की जुबान पर है। भाजपा नेता पुष्कर मिश्र के निधन ने सबको स्तब्ध कर रखा है।
वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट काल में हमें और अधिक सचेत होना होगा। असमय हमने जिन विभूतियों को खो दिया है उनके विचारों को आत्मसात कर आगे बढना होगा।
गीत सम्राट श्यामलाल यादव, शायर कमर वस्तवी, भाजपा नेता पुष्कर मिश्र, पत्रकार धु्रवचन्द्र पाण्डेय, प्रेस छायाकार धनंजय श्रीवास्तव के माता जी के आकस्मिक निधन पर जगदम्बा प्रसाद भावुक, सागर गोरखपुरी, विनोद उपाध्याय आदि ने शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किया।