संतकबीरनगर सेमरियावा ब्लॉक के रजापुर सरैया ग्राम पंचायत में तेजी फाउंडेशन द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए लोगों ने चढ़कर हिस्सा लिया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया ऐसे में जैसे जैसे इन्सान तरक्की के रास्ते पर बढ़ता गया, जीवन से जुडी हर समस्याओ को जाना और इसको दूर करने के लिए नित नये आविष्कार भी किये लेकिन जीवन रूपी इस शरीर को चलाने के लिए हमे जिस रक्त की आवश्यकता पड़ती है उसे न तो इन्सान बना सकता है और न ही बना पाया है लेकिन यह सच है की किसी भी इन्सान के अंदर रक्त की कमी को दुसरे इन्सान के रक्त से पूरा किया जा सकता है.
रक्त की इसी आवश्यकता की पूर्ति को समझते हुए तेजी फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा साल के 30 जुलाई 2020 को व रक्तदान का आयोजन किया गया जिसका मुख्य मकसद बीमार और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए जरूरत के रक्त | Blood को लोगो द्वारा दिए गये रक्तदान से पूरा किया जा सके और इस प्रकार लोगो को रक्त की कमी से होने वाली मौत से भी दूर किया जा सके.
इसी कारण भले ही इन्सान आज अपने विकास के चाहे कितने भी बड़े बड़े दावे क्यू न कर ले लेकिन जब किसी के जीवन बचाने के लिए रक्तदान | Blood Donation की बात आती है तो यही इन्सान रक्तदान करने में कही न कही जरुर हिचकिचाता है । जिसके कारण तेजी फाउंडेशन ऑफ इंडिया जो कैंसर जैसी घातक बीमारियों के प्रति जागरूक करने का प्रयास करती हैं l उक्त संस्थ द्वार आयोजित कार्यक्रम जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए रक्तदान | Blood Donation को बढावा देना है.
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग के डॉक्टर मामून खान संस्था के संस्थापक राजेश पांडे , सचिव राम अवतार , शिव कुमार गुप्ता, अनिल कुमार रिजवान मुनीर कलाम खान एजाज अहमद विश्राम चौहान इसरार अहमद बृजेश पांडे ग्राम प्रधान राजापुर सरैया श्री हरीश चंद्र पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।