बस्ती :- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पुष्कर मिश्र के आकस्मिक निधन से शोक की लहर है। सोमवार को बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी के आवास पर पुष्कर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सोशल डिििस्टेन्स का पूरा ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर सदर विधायक दयाराम चौधरी ने अपनी भावनाओ को व्यक्त करते हुए कहा कि पुष्कर मिश्र का असमय निधन पार्टी और उनकी व्यक्तिगत क्षति है। उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा।
पुष्कर मिश्र को नियति ने ऐसे कुसमय छीन लिया जब उनसे पार्टी और समाज की अपेक्षायें बढ रही थी किन्तु नियति पर किसी का बश नहीं चलता।
श्रद्धांसुमन अर्पित करने वालों में विधयक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुरेश चौधरी, राजन पाण्डेय, लालचंद चौधरी, उमाशंकर चौधरी, धर्मराज मौर्य, श्याम भवन चौधरी, रामरूप प्रधान, अमर सोनी, जगदम्बा चौधरी, उद भान चौधरी, प्रदीप पाण्डेय, ओमपाण्डेय, विनय यादव, धर्मेंद्र चौधरी, चतुर्भुजी पाठक, मलखान सिंह आदि शामिल रहे।