बस्ती । कोरोना संक्रमण काल में बसपा पार्टी की सदस्यता लेते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह व उनके सहयोगी पुलिस के निशाने पर आ गए। साथ ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष/ पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ शानू आदि पर पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि इन सभी ने निषेधाज्ञा को धता बताते हुए बिना प्रशासन की अनुमति के सभा का आयोजन किया।
कोतवाली के उप निरीक्षक इन्द्रभूषण सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र के न्याय मार्ग पर 15 जुलाई को दिन में करीब दो बजे पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने अपने कार्यालय पर सहयोगी पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र शरवार, पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ शानू, दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री बृजकिशोर सिंह उर्फ डिम्पल व अन्य समर्थकों के साथ बिना अनुमति की सभा की। सीओ सिटी गिरीश सिंह ने बताया कि तफ्तीश की जा रही है।