नगर बाजार (बस्ती)। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के करचोलिया निवासी एक व्यक्ति ने ससुर पर अपनी पत्नी और सात वर्ष की बेटी को 10 हजार रुपये में बेच देने का आरोप लगाया है। न्याय के लिए उसने डीजीपी को पत्र देकर गुहार लगाई है।
नगर थानाक्षेत्र के करचोलिया निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस महानिदेशक को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी शादी नगर थानाक्षेत्र के कठारजंगल निवासी एक व्यक्ति के यहां हुई थी। आरोप है कि एक हफ्ते पूर्व वह अपनी पत्नी को लेने कठारजंगल अपने ससुराल गया तो ससुर ने पत्नी को रिश्तेदारी में जाने की बात की। पति ने इस बारे पता किया तो बताया गया कि गौर थानाक्षेत्र के आमा टिनिच निवासी एक शख्स से उसके ससुर ने 10 हजार रुपये लेकर पत्नी और बेटी को बेच दिया है। इसके अलावा जेवर व गहने को भी बेच दिया। थाना प्रभारी नगर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है।