बलिया।नामजद एफआईआर में शामिल गिरफ्तार ड्राइवर चंदन ने खुलासा किया हैकि बैरिया तहसीलदार रजत सिंह से मणि मंजरी का प्रेम-प्रसंग था. उसने बताया कि दोनों लोग फोन पर लंबी बात करते थे, मैंने उनको कई बार होटल में छोड़ा था, गिरफ्तार ड्राइवर चंदन ने यह भी कहा कि मैडम के ‘आत्महत्या करने से पहले भी लंबी बात हुई थी’. आत्महत्या के बाद सबसे पहले मौके पर तहसीलदार रजत पहुँचे थे, फोन पर हमेशा शादी की बात करते थे,
बता दें कि रजत सिंह पूर्व में ईओ थे, अभी तहसीलदार हैं, फिलहाल एफआईआर में रजत सिंह का नाम नहीं है, पूरे मामलें में मंडलायुक्त ने निष्पक्ष जाँच का दावा किया है. पुलिस ने ड्राइवर चंदन को गिरफ्तार कर और भी जानकारी निकाल रही है.
।।नरेन्द्र पंडित।।