बस्ती। पिछले 13 माह से शहर के पचपेडिया मार्ग की दुर्दशा के विरोध में बुधवार को क्षेत्रीय नागरिकोें का धैर्य टूट गया और सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द राजपाल के संयोजन में लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुये द्विजेश ‘पचपेडिया’ मार्ग पर बुद्धि शुद्धि हवन यज्ञ करने के साथ ही रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में सड़क पर धान की रोपाई कर प्रशासन और जन प्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण किया। आक्रोशित नागरिकों ने कहा कि एक सांसद, 5 विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष मिलकर 1100 मीटर सड़क का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं।, इससे भाजपा के विकास कार्यों के दावों की पोल खुल गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द राजपाल ने बताया कि गत वर्ष 10 जून और 24 जून को जब द्विजेश ‘पचपेडिया’ मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था तो तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि निर्माण शीघ्र शुरू करा दिया जायेगा। 13 माह बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हुआ और स्थितियां और बदतर होती चली गई। ब्रम्हदत्त पाण्डेय ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र स्थितियों को बेहतर ढंग से जानते हैं, वे 2 अक्टूबर 2019 को धरना स्थल पर भी पहुंचे थे, आश्वासन दिया किन्तु स्थितियां नहीं बदली। नागरिकों ने चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण न शुरू हुआ तो बुद्धि शुद्धि यज्ञ निरन्तर जारी रहेगा। गुरूवार को बुद्धि शुद्धि यज्ञ मंे द्विजेश मार्ग की महिलायें भी शामिल होंगी।
बुद्धि शुद्धि यज्ञ और धान की रोपाई में उदयनारायण सिंह, राजेश्वर तिवारी, राकेश तिवारी, विपिन तिवारी, विनोद गुप्ता, अमित सिंह रावत, आनन्द राव राठौर, राजकिशोर पाठक, पिन्टू तिवारी, रोहित, हरी निषाद, राम प्रताप सिंह, यशवन्त सिंह, प्रमोद सिंह, आलोक सिंह, आनन्द सिंह, पुनीत मिश्रा, रवि तिवारी, अंकित सिंह, अभिनव सिंह, दीपक सिंह, अंकुश सिंह, सुधाकर सिंह, राजेश सिंह, जर्नादन तिवारी, अर्पित उपाध्याय, धर्मेन्द्र भारतीय, शुभम गुप्ता कमलेश शुक्ल, अजय कुमार चौरसिया, रोहित गौतम, संजय कुमार आदि शारीरिक दूरी का पालन करते हुये मास्क लगाकर शामिल हुये।