संतकबीरनगर(जितेन्द्र पाठक) नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा की अध्यक्षता में नगर पालिका बोर्ड की बैठक संपन्न हुई बैठक के दौरान सभी सभासदों ने अपने अपने विचार रखे और विभिन्न प्रस्तावों पर सहमति बनी।
नगरपालिका के विस्तारित क्षेत्र (ग्राम सभा) में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा स्वकर लागू किए जाने पर विचार किया गया, शासन द्वारा प्राप्त 15 वित्त एवं राज्य वित्त आयोग की धनराशि की कार्य योजना पर भी विचार हुआ और शाशन द्वारा निर्धारित एन जी टी मानकों के अनुरुप कार्य कराने जाने पर विचार हुआ।
इसके अलावा नगर में साफ - सफाई पर विशेष चर्चा हुई कि बरसात के मौसम में तमाम प्रकार के संक्रामक रोगो के फैलने की संभावना होती एवं वर्तमान समय के कोरोना भी महामारी का रूप लेता जा रहा है जिसके लिए साफ सफाई के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी सभी वार्डो में कराया जाएगा, तथा सभी वार्डो में पथ प्रकाश की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विचार हुआ।
इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह, गोरख यादव, उमेश चौधरी सहित सभी सभासद उपस्थित रहे।