ग़ाज़ियाबाद । कोरोना माहमारी के दौरान जहाँ सरकारी स्तर पर काम किये जा रहे थे, वहीं स्वयंसेवी संस्थाएं भी लोगो को सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य कर रही थी। उनमें नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के युवा स्वयंसेवक भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे। युवाओ को समय समय पर निर्देशित करने का कार्य जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा एवं लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा कर रहे थे ऐसे ही युवाओ की पहचान एक समाजसेवी के रूप उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ युवाओ के कार्य निम्नवत है -
*कैफ खान-* राष्ट्रीय युवा मंडल, विजयनगर के अध्यक्ष कैफ खान 12वी पास है । कोरोना महासंकट के दौरान इनके द्वारा जन जन को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड को मास्क बनाना एवं उनके वितरण, पोस्टर- वीडियो के माध्यम से जागरूकता और प्रवासी मजदूरों को भोजन कराकर और अन्य कार्यो की ई रिपोर्ट बनाकर सराहनीय कार्य किया गया।
*पवन त्यागी-* 12वी पास पवन त्यागी रजापुर ब्लॉक से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत है इनके द्वारा हजारों की संख्या में लोगो को आरोग्य सेतू एप डाऊनलोड और दीक्षा एप के माध्यम से कोविड का मूल प्रशिक्षण दिलाया गया। इसके अलावा इन्होने नारालेखन, मास्क वितरण, राशन वितरण और सेनिटाइज़ेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
*कु. दया-* एमबीए पास दया मुरादनगर ब्लॉक की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका है इनके द्वारा तीन हजार से अधिक लोगो को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड कराया गया तथा 50 से अधिक परिवारों को राशन वितरित किया गया। इन्होंने मास्क वितरण और सेनिटाइज़ेशन और सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया।
*अजय कुमार-* 20 वर्ष के अजय मुरादनगर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक है इनके द्वारा भी नारा लेखन, मास्क वितरण, सेनिटाइज़ेशन एवं आरोग्य सेतू एप और दीक्षा एप डाउनलोड में अपना योगदान दिया ।
*आतिश शर्मा-* स्नातक पास आतिश शर्मा नेहरू युवा मंडल अर्थला के अध्यक्ष है इनके द्वारा 1500 मास्क, 8000 लोगो को भोजन वितरण और सेनिटाइज़ेशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
*उबैदुर्रहमान-* नेहरू युवा मंडल कुशालिया के सदस्य उबैदुर्रहमान द्वारा निरन्तर कोरोना जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया गया। इन्होंने 200 से अधिक परिवारों को राशन वितरण तथा नारालेखन, एवं सेनिटाइज़ेशन का भी कार्य किया ।
लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि ऐसे ही सभी कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य करने वाले युवाओ को खेल सामग्री और प्रशस्ति पत्र देकर भी प्रोत्साहित किया गया है, जिससे कि जनपद के अन्य युवा भी आगे आये और समाज मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
युवाओ के प्रोत्साहन में सनोवर उर्फ सोनू, अध्यक्ष, कलाम युवा मंडल अशोक विहार का विशेष सहयोग रहता है।