परशुरामपुर ( बस्ती)। पुलिस ने क्षेत्र के सेहरिया के पास बुधवार रात हुई मुठभेड़ में बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पुलिस के रोकने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। हालांकि बदमाशों का निशाना चूक गया। उनके पास से चोरी की बाइक, एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस आदि बरामद हुए।
पकड़े गए अभियुक्तों में सभी परशुरामपुर थाने के निवासी हैं। इनके नाम शिवम उर्फ आर्यन निवासी सिरसाहवा, विशाल निवासी इटवा और सत्यम विश्वकर्मा निवासी मड़रिया हैं। पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने व अन्य बरामदगी के आधार पर थाना परशुरामपुर में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त शिवम व विशाल ने बताया कि चोरी की बाइक सौरभ सिंह निवासी सिरसहवा ने दी है। अपराध करने के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।