-रोडपर ही गाड़ी खड़ी करके जांच करने गये थे स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी।
,मुंडेरवा,बस्ती: बीते11जुलाई रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. अशोक चन्द को रास्ता खराब होने की वजह से अपनी कार को बाहर रोडपर ही खड़ा करके पैदल स्वास्थ्य केंद्र तक कीचड़ भरे रास्ते से जाना पड़ा था।निरीक्षण में बंद मिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा को तो उन्होंने खुलवा दिया।लेकिन 12जुलाई को अस्पताल पहुंची सीडीओ सरनजीत कौर ब्रोका ने अनुपस्थित कर्मचारियों को लताड़ लगाने के बाद,स्वास्थ्य केन्द्र के खराब रास्ते पर ऐतराज जताते हुये सवंधित अधिकारी से फोनपर बात कर अविलंब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरवा के रास्ते को ठीक करवाने को कहा था जो बेअसर साबित हो रहा है।और सीडीओ के कहने के एक सप्ताह बाद भी रोड को सही नहीं किया गया।रोड के सही नहीं होने से मरीज हो या चिकित्सक सबको अपने वाहन मुंडेरवा महादेवा मार्ग पर ही छोड़ कर लगभग तीन सौ मीटर पैदल कचड़े से गुजरना पड़ रहा है।अस्पताल से मिलने वाली जरूरी सुबिधा एंम्बुलेस को भी मरीजों को अस्पताल परिसर तक पहुंचाने में दिक्कत उठानी पड़ रही है।अक्सर मरीजों को लेकर जारही एम्बुलेंस कीचड़ में फस जा रही है,तो दूसरे वाहन की मदत से बाहर निकाला जा रहा है।सीडीओ के आदेश के बावजूद अधिकारी अपनी कुंभकर्णी निद्रा से जगने को तैयार नहीं।