बस्ती : मूड़घाट-गनेशपुर मार्ग की स्थिति दयनीय हो गई है। जगह-जगह सड़क का पैचिग उखड़ गया है। गड्ढों में तब्दील सड़क पर जलभराव की समस्या लाइलाज बन गई है। जान जोखिम में डालकर लोग इस मार्ग पर यात्रा कर रहे हैं
प्रदेश की दूसरी बड़ी ग्राम पंचायत गनेशपुर को मुख्यालय से जोड़ने वाले मार्ग पर राह चलना कठिन हो गया है। सड़क की हालत खस्ताहाल होने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। जलमग्न सड़क पर यात्रा के दौरान कोई न कोई राहगीर गिरकर चोटिल हो रहा है। जर्जर सड़क बारिश से ज्यादा खराब हो गई है। जिम्मेदार इसकी सुधि नहीं ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार इस मार्ग की मरम्मत के लिए प्रदर्शन भी किया है। लेकिन कोई ठोस पहल न होने से सड़क की स्थिति और बदतर होती जा रही है।