बस्ती । गौर थाना क्षेत्र के पिकौरा निवासी अमर कुमार श्रीवास्तव पुत्र दयासागर ने पुलिस अधीक्षक समेत अनेक उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में अमर ने कहा है कि उसका विवाह सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महतिनिया बुर्जुग निवासी सुवोध कुमार श्रीवास्तव की पुत्री प्रियंका श्रीवास्तव उर्फ शालू के साथ 12 मई 2019 को हुआ, उनके एक 6 माह का बेटा भी है। अमर की सास लगातार दबाव बना रही है कि उनका दामाद ससुराल में ही रहे। जब अमर ने इससे इंकार किया तो उसने पुत्री प्रियंका उर्फ शालू को बहका फुसलाकर पति पर ही दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। प्रियंका अपनी ससुराल में मिले जेवर, गहना आदि ले जा चुकी है और धमकी दे रही है कि यदि घर जमाई बनकर नहीं रहोगे तो दूसरी शादी कर लूंगी। अमर ने पत्र में कहा है कि उसकी पत्नी प्रियंका उर्फ शालू अपनी मां के साथ गौर थाने पहुंची और मनगढन्त तहरीर दिया। थानाध्यक्ष उसके दबाव में आकर जबरिया सुलह कराना चाहते हैं, जब उससे यह बताया कि मामला न्यायालय में लम्बित है तो थाने पर तैनात एक दारोगा ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये मारा पीटा।
अमर ने कहा है कि उसकी पत्नी को उसकी सास बरगला रही है, वह झूठा मुकदमा वापस ले ले और ससुराल के परिजनों का उत्पीड़न बंद करे। अमर ने कहा है कि गौर पुलिस दबाव में आकर कोई भी हरकत कर सकती है, इससे उसका और परिजनों की रक्षा की जाय। वह अपने परिवार को बिखरने से बचाना चाहता है। उसे आशंका है कि उसकी सास बच्चे के साथ भी कोई षड़यंत्र कर सकती है।