।
कुदरहा ब्लॉक के ग्राम सभा जिभियांव मे लॉकडाउन में दिल्ली , मुम्बई से किसी तरह अपने घर पहुँचे प्रवासी मजूरों को सरकार ने मनरेगा के तहत काम दिया ताकि मजदूरों को दो जून की रोटी मिल सके । उम्मतुन्निसा , मोहम्मद इसराइल ,जाबिर, बादुल्लाह ,सम सुलहक़ ,हैदर अली ,रफिकुन्नीसा ,सलमा खातून,अख्तर हुसेन ,मोहम्मद रजा , सरफुद्दीन ,सहित लगभग 397 मजदूरों का मई ,जून ,और जुलाई में किये गये कार्यो का भुगतान न होने से मजदूर एक एक पाई को तरस रहे हैं। 830 मजदूरों में से 433 लोगो का एक क़िस्त का भुगतान हुआ जबकि दूसरे क़िस्त का भुगतान नही हुआ है। 397 लोगो का एक भी क़िस्त क् भुगतान नही हुआ है। मजदूरों ने बताया की भुगतान को लेकर कई बार बीडीओ कुदरहा संजय नायक से शिकायत किया लेकिन आश्वासन देकर लौटा दिया।ग्राम प्रधान देवेंद्र उर्फ महेंद्र पंद्रह दिन से फरार हैं प्रधान से संपर्क करने की कोशिश किया गया तो उनका नंबर 9919169669 कबरेज एरिया से बाहर बता रहा हैं । इस संबंध में बीडीओ संजय नायक ने बताया कि हम ने मजदूरों के भुगतान के लिये सिंगनेचर कर के भुगतान के लिये डोंगल भेज दिया हैं।इस संबंध में उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया हैं।जल्द ही मजदूरों के खाते में पैसा पहुँच जायेगा।
।