बस्ती : मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल के ट्रूनेट जांच मशीन से 566 की जांच रिपोर्ट जारी की गई। 543 निगेटिव जबकि तीन मृतक समेत 23 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में विकास भवन के छह,कलेक्ट्रेट और पुलिस आफिस में कार्यरत एक-एक कर्मचारी भी शामिल हैं। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 783 पहुंच गई है।