बस्ती : कोरोना के कहर से दहशत मे है बस्ती के लोग। बुधवार को जिले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल के ट्रूनेट मशीन तथा एंटीजन टेस्ट किट से 2267 की जांच रिपोर्ट जारी की गई। 2190 निगेटिव जबकि कचहरी के एक वकील समेत 77 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में कलेक्ट्रेट के सात कर्मी व नगर पालिका के आठ कर्मी भी शामिल हैं। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 860 पहुंच गई है। संक्रमित मरीजों को लेवल-वन अस्पताल ओपेक
चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली व परशुरामपुर में शिफ्ट करा दिया गया है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24 है। बुधवार को 31 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ होने पर घर भेज दिए गए। इस तरह अब तक 469 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 363 हो गई है। सदर तहसील में तैनात एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दीवानी कचहरी में एक वरिष्ठ अधिवक्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है। शहर के बैरिहवा में 11 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा माली टोला में दो, कुदरहा के रमेशवरपुर में दो, बभनान के मरवटिया में एक, संतपुर गदहाखोर में एक, मूड़घाट में चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। नारायनपुर तिवारी में दो, आनंदनगर कटरा में एक, कप्तानगंज ब्लाक के महराजगंज में आठ, बड़ेवन में एक, वाल्टरगंज में एक, बनकटी के जगदीपुर टिकरिया में एक, रामनगर में एक, रुधौली के हनुमानगंज में एक, मालवीय रोड स्थिति एक मेडिकल सेंटर में तीन,भानपुर क्वारंटाइन सेंटर में 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 2178 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोगों की लिस्टिग कर सभी को क्वारंटाइन कराया जा रहा है। एंटीजेन टेस्ट में मिले 15 और पॉजिटिव