संतकबीरनगर-जिले के पचपोखरी में स्थित किसान इंटर कॉलेज में आज प्रबन्धकीय विबाद का खात्मा हुआ।महमूद अहमद को आज विद्यालय का प्रबंधक नियुक्त किया गया जिसके बाद खुशी की लहर दौड़ गयी लोगो ने प्रबंधक महमूद अहमद को फूलमाला पहनकर स्वागत किया ।आपको बता दे कि पूरा मामला जिले के पचपोखरी में स्थित किसान इंटर कॉलेज का है जहाँ आज महूमद अहमद को विद्यालय का प्रबंधक नियुक्त किया गया जिसके बाद क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी लोगो ने सम्मान सभी का आयोजन किया ।आयोजन के दौरान आटा कला प्रधान एकलाख अहमद की अगुवाई में लोगो ने फूलमाला पहनाकर प्रबन्धक को सम्मानित किया ।महमूद अहमद ने कहा कि विद्यालय का सर्वागीण विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।वही एखलाख अहमद ने कहा कि विद्यालय को जल्द जल्द साइंस वर्ग की मान्यता दिलाकर विद्यालय को और आगे बढ़ाने का प्रयास जारी रहेगा।इस दौरान सुलेमान,उस्मान,हाजी कलीमुल्लाह,अब्दुल कयूम सब्बीर अहमद,सगीर अहमद,जमुना प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।