बस्ती। आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र यादव के नेतृत्व में हरित बस्ती स्वस्थ बस्ती के क्रम में भानपुर तहसील प्रांगण में उप जिला अधिकारी श्री आसाराम वर्मा जी के उपस्थिति में आम ,पीपल पाकर, बरगद के 11 वृक्ष लगाए गए ।
उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए अनेक प्रकार से लाभकारी है दोपहर के तपती धूप में वृक्षों की शीतल छाया का सुख तो वृक्षों से ही प्राप्त किया जा सकता है
जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ 1100 वृक्ष लगाने के संकल्प के क्रम में लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। पेड़ों न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है। इन दिनों वाहनों और औद्योगिक फैक्ट्रियों से बहुत प्रदूषण निकल रहा है। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।पौधे और पेड़ इस ग्रह को रहने लायक बनाते हैं। पेड़ों के अस्तित्व के बिना, हम पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। पेड़ लगाने का एक मूल लाभ यह है कि वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और जानवरों द्वारा उत्सर्जित कार्बन-डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। हालांकि, न केवल ऑक्सीजन पेड़ हमें फल, लकड़ी, फाइबर, रबर और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ जानवरों और पक्षियों के लिए आश्रय का काम करते हैं।
हम सभी को वृक्षारोपण ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए जिससे हम सभी को शुद्ध प्रदूषण मुक्त हवा मिले ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से- गणेश कुमार, गुडविन चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, प्रमोद चौधरी,विजय यादव, राम रूप चौहान, गिरजेश मौर्य, चंदन पांडे,बाल जी, पिंटू यादव, धर्मेंद्र यादव, नंदलाल, अमर पटवा, श्रीपत निषाद, संदीप यादव, विनोद मौर्य,शिवम चौधरी , मोती, अनिल कुमार, अर्जुन चौधरी, राकेश
सहित अन्य लोग मौजूद रहे