बस्ती । बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस के नव नियुक्त पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी देवेन्द्र निषाद ने पदाधिकारियों को प्रभार सौंपते हुये पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया। कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी जन-जन की आवाज बनें और आम आदमी के हितों के सवालों को लेकर संघर्ष तेज करें। प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं के झूठे वायदों से ऊब चुकी है, कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। किसानों, कामगारों, व्यापारियों, युवाओं सहित समाज के सभी वर्ग के लोग भविष्य को लेकर चिन्तित है और कोराना संक्रमण काल में भी भाजपा सेवा की जगह चालू राजनीति कर रही है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि पदाधिकारी अपने दायित्वों को समझे और पार्टी स्तर पर जो दिशा निर्देश आते हैं उन कार्यक्रमों में भागीदारी के साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस की नीति, कार्यक्रमों को लोगों तक ले जाय।
पदाधिकारियों की प्रथम बैठक में कोषाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष गायत्री गुप्ता, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, विश्वनाथ चौधरी, रफीक खान, रामभवन शुक्ल, महासचिव अनिल भारती, डा. दीपेन्द्र सिंह, संदीप श्रीवास्तव, श्रीमती लाबोनी सिंह, प्रशान्त पाण्डेय, सचिव शेर मोहम्मद, देवी प्रसाद पाण्डेय, राम सजीवन चौधरी, अमर बहादुर शुक्ल, बच्चूू लाल गुप्ता, अलीम अख्तर, सोमनाथ पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, गुड्डू सोनकर, इस्तेखार खान, जगदीश निषाद, रविन्द्र चौधरी, लालजीत पहलवान, राहुल चौधरी शामिल रहे।