दुबौलिया बस्ती। सरयू नहर खण्ड अयोध्या की नहर जोगवापुर के पास कट जाने से फसल जलमग्न हो रही है। ग्रामीण नहर को बांधने में जुटे है। ग्रामीणों ने बताया कि नहर में पानी अधिक आने से नहर ओवरफ्लो हो रही है। किसानों ने नहर को बन्द कराने की मांग की है।
जिले में बरसात होने से फसलों में पानी भरा हुआ है वहीं दुबौलिया विकास खण्ड के अन्तर्गत सरयू नहर जोगवापुर गांव के सामने दो बजे के करीब कट गई। नहर कटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण फावड़ा लेकर नहर को बांधने में जुटे है। शाम को चार बजे तक नहर बार -बार बाधने के बाद कट जा रही है। नहर कटने से खेतों में पानी भर जा रहा है।
किसानों ने बताया कि अधिक पानी आ रहा है। जिसके कारण ओवर फ्लो होने के बाद कट गई। नहर कटने से डिंगरापुर, जोगवापुर व तिघरा के किसानों के खेत में पानी भर जा रहा है। किसानों ने प्रशासन से नहर को बन्द कराने की मांग की है।