बस्ती । जर्जर हो चुके द्विजेश मार्ग पचपेड़ियां के निर्माण की मांग को लेकर 15 जुलाई से बुद्धि शुद्धि हवन यज्ञ किया जायेगा। पचपेडिया रोड के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द राजपाल के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों ने मंगलवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुये बताया कि वर्ष 2019 में 10 जून एवं 24 जून को पचपेडिया मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन किया गया था। तत्कालीन उप जिलाध्किारी ने ज्ञापन लेकर सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र कराने का आश्वासन भी दिया किन्तु परिणाम शून्य है। 11 माह बीत गये लेकिन सड़क निर्माण शुरू नहीं हुई। जिम्मेदार अधिकारी और जन प्रतिनिधि चुप्पी साधे हुये हैं और नागरिक, व्यापारी परेशान हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द राजपाल ने बताया कि बस्ती के जन प्रतिनिधियों को इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण हेतु सुधि आये इस उद्देश्य को लेकर 15 जुलाई से बुद्धि शुद्धि हवन यज्ञ किया किया जायेगा। जन प्रतिनिधि विकास की बातें तो खूब करते हैं किन्तु पचपेडिया सड़क घोर उपेक्षा का शिकार है। ऐसे में लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुये पूर्ण आश्वासन न मिलने तक हवन यज्ञ कार्यक्रम जारी रखा जायेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में आनन्द राजपाल के साथ बी.डी. पाण्डेय, विनोद गुप्ता, आनन्द राव राठौर, राजकिशोर पाठक, कुंवर सिंह श्रीनेत्र, संजय कुमार सिंह आदि शामिल रहे।