;
बस्ती । हर्रैया तहसील क्षेत्र के जटौलिया निवासी रामशंकर शुक्ल ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अनेक उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा किये जा रहे जबरिया कब्जे के प्रयास को रोकने, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने परिजनों के सुरक्षा की गुहार लगाया है।
भेजे पत्र में रामशंकर शुक्ल ने कहा है कि खतौनी संख्या 620 ख रकवा 0.1020 हेक्टेयर फसली उनके चार भाईयों के नाम से दर्ज है। उनकी जमीन पर परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नन्दनगर चौरी निवासी अनिल कुमार पाण्डेय, सज्जन पाण्डेय जबरिया पुलिस और प्रशासन की मदद से कब्जा कर लेना चाहते हैं, शिकायत के बावजूद परशुरामपुर पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। दबंग आये दिन तरह-तरह की धमकियां दे रहे है। जमीन का प्रकरण दीवानी न्यायालय एवं जिलाधिकारी के यहां लम्बित है। मांग किया है कि जमीन की पैमाइश और न्यायालय का आदेश आने के बाद ही कोई निर्माण कार्य कराया जाय।