बस्ती।आज दिनांक 22 जुलाई 2020 को कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजनांतर्गत तीन दिवसीय जैविक खेती के साथ एकीकृत फसल का उत्पादन तकनीक विषय का तृतीय सत्र के प्रशिक्षण के अंतिम दिन में केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर एसएन सिंह एंव सयुंक्त कृषि निदेशक बस्ती मंडल बस्ती डॉ संजय त्रिपाठी ने किसानों को जैविक खेती जैविक कीटनाक इससे होने वाले फायदे आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।केंद्र के अध्यक्ष डॉ सिंह ने जैविक खेती अपना कर अधिक लाभ कैसे कमाएं का गुरु मंत्र किसानों को दिए व्यावसायिक स्तर पर अपना कर अपने अपने खेतों पर काम करें। जिनके पास जमीन की कमी है वे समूह के मध्यन से लाभ प्राप्त कर सकते है।प्रशिक्षण के कोर्स कोऑर्डिनेटर आर वी सिंह केंद्र के पर आए हुए प्रवासी मजदूरों को बताया कि कैसे मजदूर अपनी क्षमता अनुसार खेती करके आत्मनिर्भर बन सकता है ।उन्होंने साथ ही साथ फसल प्रणाली मॉडयूल पर बल दिया । इस क्रम में फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉक्टर प्रेमशंकर में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के अंतिम दिन जैविक कीटनाशकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गृह विज्ञान वैज्ञानिक श्रीमती वीना सचान ने प्रशिक्षणार्थियों को जैविक खेती से तैयार फल एवं सब्जियों के प्रस्करण की तकनीक पर जोर दिया । मृदा वैज्ञानिक डॉ राकेश शर्मा ने मृदा को स्वस्थ रखने हेतु जैविक खाद का प्रयोग करने हेतु जानकारी प्रदान की। डिप्टी पी डी आत्मा श्री नूरूल हसन ने कृषि विभाग द्वारा किसानों हेतु चलाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में विकासखंड दुबौलिया बस्ती की 35 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया अंतिम में सभी प्रवासी कृषको को प्रशिक्षण उपरांत सायुंक कृषि निदेशक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र बस्ती डॉ एस एन सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र दिया एंव उनके उज्वल भविष्य किं कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया । इस अवसर पर निखिल सिंह पल्लवी विश्वकर्मा जे पी शुक्ला बी टी एम महेश्वरी आदि उपलब्ध रहे।