बस्ती । आठ मानकों पर खरा उतरने वाले कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन की अनुमति मिलेगी। आठ बिन्दुओं पर तैयार की गई चेकलिस्ट के आधार पर ब्लॉक की आरआरटी टीम की संस्तुति व मरीज के अंडरटेकिंग देने के बाद निर्णय लिया जाएगा। मरीज का पूरा विवरण होम आइसोलेशन के नए पोर्टन की गूगल शीट पर करना होगा। इस संबंध में दिशा-निर्देश डीएम आशुतोष निरंजन ने जारी कर दिया है।
डीएम श्री निरंजन ने बताया कि सीएचसी स्तर पर रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) चेकलिस्ट के आधार पर होम आइसोलेशन का
निर्णय लेगी। मरीज एक अंडरटेकिंग लेने के बाद चेकलिस्ट के साथ उसे एमओआईसी के पास जमा कराया जाएगा। इस मरीज का पूरा विवरण नए पोर्टल की गूगल शीट पर एमओआईसी दर्ज कराएंगे। सभी राजस्व गांव में सर्विलांस टीम का गठन होगा। सर्विलांस टीम में आशा व आंगनबाड़ी को शामिल किया गया है। यह टीम तीसरे, सातवें व 10वें दिन मरीज के घर का विजिट कर रिपोर्ट फीड कराएगी।
इसके अतिरिक्त विकास भवन में एक कॉल सेंटर स्थापित होगा, जहां से इन मरीजों का विवरण लिया जाएगा। मरीज को 10वें दिन या उसके बाद अंतिम के तीन दिन बुखार न आने पर डिस्चार्ज माना जाएगा। उसके बाद सात दिन तक घर में क्वारंटीन रहना है। यदि होम आइसोलेट का उल्लंघन करते हैं तो एमओआईसी महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा।
जिला स्तर पर प्रशासनिक स्तर पर एडीएम रमेशचंद्र को तथा चिकित्सीय स्तर पर सीएमओ डॉ. एके गुप्ता को नोडल बनाया गया है। ब्लॉक स्तर पर क्षेत्रीय एसडीएम को प्रशासनिक व एमओआईसी को चिकित्सीय नोडल नामित किया गया है।