शिमला, 30 जुलाई 2020 इन्दु /नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाले हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का नया विस्तार किया गया है। मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया गया है।
- *मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्रियों के तौर पर पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया और घुमारवीं के विधायक राजिंदर गर्ग को शामिल किया गया*।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज भवन में एक समारोह में नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन किया गया।