बनकटी। मथौली में स्थित सी.डी.ए अकैडमी की सीबीएसई इंटरमीडिएट का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ जिसमें हबीबुर्रहमान रहमान बायोग्रुप में 89.2% अंक पाकर मथौली बनकटी के विद्यालय का नाम रोशन किया उनका सपना है कि वह नीट की तैयारी करके डॉ०बनना चाहते हैं लोगों का इलाज करके उनका दुख दूर करना चाहते हैं।
हबीबुर्रहमान के चाचा मोहम्मद इसराईल ने बताया की वह बचपन से ही पढ़ने लिखने में बहुत होशियार हैं और वह कहीं भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया उसको पूरा विश्वास था कि वह विद्यालय में जितना पढ़ाया जाता है उसके लिए काफी है वह हमेशा किताबों में ही खोया रहता था उसकी पढ़ाई में हम लोगों ने कोई कमी नहीं रखी और उसकी पढ़ाई के लिए जो भी खर्चा आता रहा हम लोग उसको भरपूर मदद करते रहे हबीबुर्रहमान के पिता मोहिद खान एक किसान हैं जो परिवारों का भरण पोषण करने के लिए अपने बच्चों से दूर मुंबई शहर में कमाते हैं उनका सपना है कि मेरा बच्चा डॉ० बने और उसकी पढ़ाई लिखाई का जो भी खर्चा आता है चाचा इसराईल और पिता मोहिद खान दोनों लोग उठाते हैं।
विद्यालय के प्रबंधक ई. अरविंद पाल व निर्देशक डॉ०अरुणा पाल ने सफल होने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।