संतकबीरनगर। सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को इण्टरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया तो छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावकों और संस्थानों की नजरें भी टिकी रहीं। जिले के दक्षिणान्चल मे स्थित एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के छात्र छात्राओं के शत प्रतिशत परिणाम ने बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दिया। संस्थान के सहायक प्रबन्धक मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि एसआर के सभी 140 छात्र छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण किया है। एकेडमी की तीन टापरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान के टीचरों को और बेहतर प्रयास करना होगा। ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं लगातार बेहतर परिणाम लाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। अभिभावकों का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो जल्द ही इस संस्थान के होनहार जिले से लगायत पूर्वांचल मे अपनी अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने परीक्षा मे उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है। उन्होंने उत्तीर्ण बच्चों को अपने भविष्य के प्रति सजग रहने और संस्थान मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सफल प्रतिभाओं से प्रेरणा लेने की सलाह दिया।