संतकबीरनगर। सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित होते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के सभी 153 छात्र छात्राएं सफल रही। एकेडमी के टापरों का मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने अभिनन्दन किया।
एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के छात्र नितीश विश्वकर्मा ने सर्वाधिक 91.16 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रथम स्थान हासिल किया। विकास चौधरी को 89.16प्रतिशत, प्रिया यादव को 88.66 प्रतिशत, हिमांशू पाण्डेय को 88.16 प्रतिशत, प्रियंका यादव को 85.33 प्रतिशत, अभिषेक कांदू को 84 प्रतिशत, देव प्रकाश पाण्डेय 81.66 प्रतिशत, वीरेन्द्र कुमार को 81 प्रतिशत, नीरज विश्वकर्मा 80.16 प्रतिशत तथा अविनाश ओझा को 79 प्रतिशत अंक हासिल हुआ। एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि संस्थान अपने छात्र छात्राओं के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का लगातार प्रयास कर रहा है। ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं संस्थान के हर प्रयास मे साथ खडी रहती हैं। आने वाले दिनों मे और बेहतर परिणाम लाने के लिए शिक्षकों, छात्र छात्राओं और अभिभावकों की तिकड़ी को आपस मे सामंजस्य बना कर अपने लक्ष्य को हासिल करना होगा। श्री चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि संस्थान संसाधन उपलब्ध कराने मे कभी पीछे नही हटेगा। सहायक प्रबन्धक मनोज कुमार पाण्डेय ने सभी सफल छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को इस सफलता का श्रेय देते हुए और बेहतर परिणाम हासिल करने की अपील किया। प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने भरोसा दिलाया कि शिक्षक शिक्षिकाएं लगातार अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करेंगे। इस दौरान अजय मिश्रा, तारिफ अली राजू, हरिश्चंद्र यादव, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।