संतकबीरनगर (₹जितेंद्र पाठक)। जनपद के दक्षिण क्षेत्र में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त संचालित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था एस0आर0 एकेडमी नाथनगर ने शासन के निर्देशो के क्रम में कोविड-19 के दृष्टिगत सभी बच्चो को आनलाईन के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। संस्था का विशेष उद्देश्य यही है कि बच्चो की पढ़ाई अधूरी न रहे। वर्तमान परिस्थितियो को देखते हुए बच्चे ज्ञान अर्जित करें। इस उद्देश्य से आनलाईन पढ़ाई जारी। एस0आर0 इण्टरनेशनल एकेडमी के प्रबन्धक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि आनलाईन पढ़ाई से बच्चो के शिक्षण सत्र में कोई समस्या नही उत्पन्न हो रही है। उन्होने कहा कि देश में फैले वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान परीक्षाए सम्पन्न हो गई थी। छुट्टीयो के बाद पढ़ाई का सेशन शुरू हो गया है। वैकल्पिक व्यवस्था को रूप में आनलाईन पढ़ाई को अपनाया गया जो सफल व सार्थक रहा। प्रबन्धक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि आनलाईन पढ़ाई में बच्चो की रूचि बढ़ रही है वह समय से अपने घरो पर ज्ञान अर्जित करने के लिए स्मार्टफोन के माध्यम से तैयार रहते है और एकेडमी के अनुभवी शिक्षको द्वारा उन्हे प्रतिदिन शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। उन्होने सभी विद्यार्थियो, अभिभावको को जागरूक करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपील को गम्भीरता से लें, घरो से बाहर निकलने पर माॅस्क अवश्य लगाये, सोशल डिस्टेंस का पालन करे। जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सभी एवं आपका परिवार सुरक्षित रहे। उन्होने कहा कि आनलाईन पढ़ाई में डा0 वेद प्रकाश पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय, सत्येन्द्र शुक्ला, अनूप मिश्र, देवमणि, वन्दना त्रिपाठी, योगेन्द्र सिंह, नागेन्द्र, वन्दना शुक्ला, समीक्षा सिंह, अजय कुमार सहित सभीशिक्षक-शिक्षिकाओ का योगदान रहा।