बस्ती।अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर, मित्रता दोस्ती यारी इसको कई नामों से पुकारा जाता है हमारे सनातन धर्म मित्रता की कई उदाहरण है प्रभु श्री राम और सुग्रीव की मित्रता में जात धर्म ऊंच नीच कुछ नही होता । प्रभु श्री राम ने अपने राजतिलक में मित्र के नाम पर केवट को बुलाया था और अपने बराबर बैठा कर मित्रता निभाई थी, सुदामा और कृष्ण की मित्रता को कौन भूल सकता है उद्धव श्री कृष्ण की मित्रता तमाम उदाहरण है आज के युग में मित्रा दिवस का विचार 20 जुलाई 1958 को डॉक्टर रामन द्वारा प्रस्तावित किया गया दोस्तों की इस बैठक में मैत्री खुर्शीद का जन्म हुआ । जहां तमाम चार्ट रंग भेद के बावजूद भी मनुष्यों के बीच दोस्ती और फैलोशिप का जन्म हुआ तब से प्रत्येक वर्ष 30 जुलाई को हर साल पराग्वे में मैत्री दिवस मनाया जाता है बाद में इसका प्रचार प्रसार भारत बांग्लादेश मलेशिया में विशेष रुप से हुआ पहले हम ग्रीटिंग कार्ड देख कर इस मित्रता दिवस को मनाते थे ।
दोस्ती दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है। दोस्त ही दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है जो हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाएं रखने के साथ ही हमारे सुख दुख और दर्द का साथी भी होते है। मां-बाप के बाद अगर कोई अपना लगता है तो वो है दोस्त। दोस्ती को यादगार बनाने के लिए इंटरनेशनल फ्रेडशिप डे मनाया जाता है।
पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है। पूरे विश्व में दोस्ती और दोस्तों के महत्व को चिह्नित करने के लिए ये दिन मनाया जाता है। इस दिन को फ्रेडशिप डे के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन को पहली बार 1958 में मनाया गया था। 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर इस दिन को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया था।
हालांकि, कई देश इस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित तारीख से पहले या फिर बाद में मनाते हैं। भारत में, फ्रेंडशिप डे हर अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। ओहियो में, फ्रेंडशिप डे 9 अप्रैल को मनाया जाता है, जबकि नेपाल में यह 30 जुलाई को मनाया जाता है।
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी। अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था, जिसकी याद और गम में एक दोस्त ने सुसाइड कर लिया था। तभी से उस दिन को सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।
लेकिन आज के इस संचार में व्हाट्सएप मोबाइल और फेसबुक के जरिए मनाते हैं वास्तविक मित्र वही है जो हर गलत काम में आपका विरोध करें और आप को समझाएं तेरी दोस्ती मेरा प्यार।