बस्ती :- कोरोना से बचाव के लिये दो गज की दूरी,बहुत जरूरी है,सामाजिक दूरी से और फेस मास्क का सही तरीके से निरन्तर प्रयोग करके हम स्वयं को और अपने प्रिय जनों को कोरोना वायरस से बचा सकते हैं,यह विचार खण्ड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया राम बहादुर वर्मा ने व्यक्त किया,वे विद्यालयों के औचक निरीक्षण के क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा पहुंचे थे।
विद्यालय में नामांकन एवं अन्य कार्य से आये लोगों को पहले से दो दो गज की दूरी पर बने गोले में खड़े होकर अपना कार्य कराते, इंफ्रारेड थर्मामीटर,सेनेटाइजर के प्रयोग करने पर प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय और विद्यालय स्टाफ की सराहना किया।
जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि बुखार, सांस लेने में परेशानी होने पर चिकित्सक को तुरंत दिखा कर ही कोई दवा लें,जरूरत महसूस होने पर ऑक्सीमिटर से शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा और पल्स रेट जरूर चेक करवाया जाय।
दिनेश कुमार सिंह,सत्य प्रकाश सिंह,आभा सिंह,रिंकू कुमार,सरिता,अजंलि जमुना आदि मौजूद रहे।