।
बस्ती,जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी ने उच्च न्यायालय से मिले निर्देश के क्रम में आज से बस्ती में वीडियो कान्फ्रेसिगं के जरिए न्यायालय में काम शुरु करने का निर्देश दिया है।
न्यायालय सत्र न्यायाधीश ,विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट , विशेष न्यायाधीश एससी एसटी , विशेष न्यायालय गैंगेस्टर एक्ट , विशेष न्यायाधीश अनन्य न्यायालय पाक्सो एक्ट , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ,
सिविल जज सीनियर डिविजन बस्ती , सिविल जज जूनियर डिविजन बस्ती , सिविल जज जूनियर डिविजन खलीलाबाद के न्यायालय में ई मेल आईडी efilingbasti@gmail.com के जरिए प्रार्थना पत्र दाखिल होगें।
मुकदमें की सुनवाई jitsi app के माध्यम से आनलाइन जिस्टी लिंक से संचालित होगा। कोर्ट में केवल लंबित व नवीन जमानत प्रार्थना पत्र , आग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र , विचाराधीन वंदियों से संवधित न्यायिक कार्य , लंवित आदेश , कार्यालय के लंवित कार्य , आवश्यक दीवानी प्रार्थना पत्र का निस्तारण , व अन्य प्रकृति के मामले यदि उक्त न्यायालय के पीठासीन अधिकारी सुनवाई करना चाहते है तो जिला जज के निर्देशानुसार होगा । न्यायालय वंद होते समय जो पूर्व में मुकदमें में सामान्य तिथि लगी है वे प्रभावी रहेगीं । अधिवक्ताओं व वादकारियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंम्बर 05542245914 तथा 9335348447 जारी किया गया हैं ।