बस्ती : कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिन गांव व मोहल्लों में मरीज मिल रहे वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। मंगलवार को शहरी क्षेत्र के रमेश्वरपुरी व चइयाबारी दक्षिण दरवाजा, एसबीआइ कप्तानगंज गौरा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया जहां केस मिले हैं उसके 250 मीटर एरिया में पाबंदियां लागू की गई हैं। नियम तोड़ने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। अब तक जिले में 36 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं।