बस्ती।लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज वाल्टरगंज जनपद बस्ती की छात्रा कुमारी नैंसी प्रजापति हाई स्कूल की छात्रा( 600/535) 89.16% अंक पाकर जिले के टॉप 20 लिस्ट में ग्राम बनगवां थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती से लेकर जिले का नाम रोशन किया। इनके पिता विद्यासागर प्रजापति जी अपने परिवार का जीवन यापन एक छोटी- सी फोटो कॉपी का दुकान करके अपने परिवार और अपने पुत्री के पढ़ाई करा कर अपने पुत्री के बल से गांव से लेकर क्षेत्र तक और जिले का नाम, माता-पिता का नाम और अपना नाम रोशन किया।यह बहुत ही खुशी का दिन है। इनकी माता एक गरीब परिवार से थी यह कभी सोची नहीं थी कि मेरे पुत्री जिले का नाम और मेरे परिवार का नाम रोशन करेंगी। कुमारी नैंसी ने अपने जीवन को प्रशासनिक अफसर बनने का तैयारी कर रही हैं यह उसको विश्वास है की मैं जब तक प्रशासनिक अधिकारी बन कर ही रहूंगी। मैं अपने परिवार को यह विश्वास दिलाती हूं कि मैं अवश्य शिव प्रशासनिक अधिकारी बनूंगी।l